जबलपुर – श्री साई नाथ बाबा जन्म उत्सव जन्मोत्सव को लेकर निकली शोभा यात्रा
प्राचीन दरबार के भक्त बड़ी संख्या में रहे मौजूद
जबलपुर श्री साॅई नारायण दरबार के द्वारा सदानंद सद्गुरु श्री साई नाथ बाबा के जन्मोत्सव को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत श्री साॅईनाथ नारायण दरबार से भव्य शोभा यात्रा आस्था और परंपरा अनुसार निकाली गई।।जिसमें बड़ी संख्या में साई भक्त शामिल हुये। साॅई भक्तों का कहना है कि विगत 70 सालों से श्री साई नारायण दरबार के भक्तों द्वारा जन्मोत्सव को लेकर शोभा यात्रा निकालते आ रहे हैं । बाबा के संदेश अनुसार सेवा करने को लेकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के मकसद से शोभा यात्रा मार्ग पर पानी का छिड़काव के साथ झाड़ू साई भक्तों द्वारा लगाया लगाई गई है। शोभा यात्रा रानी ताल चौक ,गढा फाटक बड़ा फुवारा, सुपर मार्केट, मालवीय चौक , टेलीग्राफ नंबर 1 , लेबर चौक होते हुए वापस साॅई दरबार में शोभा यात्रा का समापन हुआ।।