सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने में IRAD एप्प की महत्वपूर्ण भूमिका, मंडला पुलिस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

35

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स -मंडला पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 27/05/24 को थाना यातायात में पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में Integrated Road Accident Database Application iRAD APP पोर्टल पर जिले मे सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों की ऑनलाइन डाटा एंट्री की जा रही है थाना स्तर पर इसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण में iRAD APP के उपयोग एवं बैकलॉग डाटा एंट्री के बारे में जिले के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी एवं अधिकारी/ कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उचित समाधान प्रदाय करने हेतु जिले के डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर (DRM) श्री अभिजीत सोनवानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.