जबलपुर – सदानंद सद्गुरु साईनाथ बाबा के जन्म उत्सव पर हुए कई कार्यक्रम आयोजित
अल सुबह से देर रात तक साई दरबारों में भक्तों की भीड़
जबलपुर सतगुरु साईनाथ बाबा के जन्म उत्सव को लेकर साई दरबारों में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके तहत श्री स्वयं सिद्ध साई धाम आदर्श नगर गौरी घाट में अल सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। साई नाथ के भक्तों ने आरती करने के बाद केक भी काट कर बाबा का जन्म दिन आस्था उल्लास के साथ मनाया। जन्म उत्सव को लेकर सुबह का॑कड़ आरती ,अभिषेक के साथ देर रात तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।