सभी मतदाताओं से मतदान कराना बीएलओ की जिम्मेदारी

रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने किया मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन

18

 

मण्डला 18 जनवरी 2024

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक एवं जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने मतदान केन्द्र कन्या प्राथमिक शाला बिंझिया का निरीक्षण करते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण 2024 के तहत की जा रही कार्यवाहियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम काटने, तथा संशोधन के लिए भरे गए आवेदनों की जानकारी ली। श्री वर्मा ने सभी आवेदनों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुनरीक्षण की कार्यवाही के तहत मतदाता सूची के वाचन सहित अन्य गतिविधियों के बारे में बीएलए सहित अन्य लोगों से फीडबैक भी लिया। श्री वर्मा ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदाताओं से सतत संपर्क करते हुए उन्हें नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करें। सभी मतदाताओं से मतदान कराना बीएलओ की जिम्मेदारी होती है। निरीक्षण के दौरान उन्हांेने मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें मतदान का महत्व बतलाया तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.