जबलपुर – सहज योग ट्रस्ट जबलपुर के द्वारा सहज धारा कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

कुंडलिनी जागरण, आत्म साक्षात्कार और भजन संध्या के होंगे कार्यक्रम

5

कुंडलिनी जागरण, आत्म साक्षात्कार और भजन संध्या के होंगे कार्यक्रम

कुंडलिनी जागरण, आत्म साक्षात्कार और भजन संध्या के होंगे कार्यक्रम

सहज योग समिति जबलपुर के तत्वाधान में सहज धारा का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी पत्रकार वार्ता में समिति के पदाधिकारी द्वारा दी गई। पदाधिकारीयो कहना कि सहज योग विश्व निर्मल धर्म की संस्थापिक माता निर्मला देवी के आशीर्वाद से अध्यात्म, संगीत ,नृत्य, गायन, साहित्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसके तहत 4 जनवरी को सहज योग ट्स्ट जबलपुर द्वारा सहज धारा कार्यक्रम का आयोजन जी सी एफ परेड ग्राउंड सतपुरा बाजार के पास किया जाएगा। क्रार्यक्रम के दौरान कुंडलिनी जागरण ,आत्मा साक्षात्कार के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने की क्रिया सिखाई जाएंगी, साथ ही शाम को संगीतमय रामधुन का भी आयोजन किया जाएगा । इस तरह का कार्यक्रम जबलपुर में पहली बार सहज योग ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.