साहब हमें डर है कि कही ये हमारा घर न खोद दें…..

गिट्टी स्टोन क्रेशर संचालकों की मनमानी से स्थानीय आदिवासी ग्रामीण हो रहे परेशान, ब्लास्टिंग से दहल रहा गाँव, प्रोटक्शन मनी के चलते खनिज विभाग का खुला संरक्षण...

243

रेवांचल टाइम्स – मण्डला आदिवासी बाहुल्य जिले में ही ग्रामीण आदिवासियों की कोई सुनने वाला नही है ग्रामीण अंचलों में रह रहे आदिवासी आज अपनों से ही परेशान नज़र आ रहे और जिन्हें ये अपना समाज का या अपना नेता मानते है वह भी इन भोलेभाले गरीब की नही सुन रहे है और मंडला जिले इन दिनों क्रेशर संचालकों की मनमानी चरम में जो अपने क्रेशर के लिए पत्थर निकालने के लिए ब्लास्टिंग कर रहे है और हो रही ब्लास्टिंग से आसपास में निवासरत ग्रामीणों के घर हिल जाते है और घर के अंदर रखे हुए समान गिर जाते है और ऐसे कई तरह के अवैध कार्य चल रहे हैं जिसमे शासन प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की साठगांठ से इन अबैध कार्यो अंजाम दिये जा रहे हैं, इन अवैध कारोबारों को बंद करने के लिये कोई ध्यान नही दिया जा रहा है संपूर्ण जिले में जितने भी स्टोन क्रेशर चल रहे है उनमें नियम कानूनों को ताक में रखकर ‌चल रहे है संचालित हो रहे है और इन क्रेशरों के संचालकों के द्वारा पठार क्षेत्रों में संचालित स्टोन क्रशरों की आड़ मै जमीन को खोखला कर रहे हैं, और इन्हें विभाग से जिस भूमि की लीज दी गई है उसे में खुदाई का कार्य कम किया जा रहा बल्कि आसपास सरकारी या किसी ग़रीब को खेत बनाने का लालच देखर खुलेआम खुदाई कर खेत न बनाते हुए उसे तालाब या खाई बना देते हैं, और वही शासन के नियम के अनुसार और प्राप्त लीज में जो नियम है उसे पालन नही किये जा रहे है जैसे कि क्रेशर स्थल पर पर्याप्त वृक्षारोपण व डस्ट अरेस्टर नहीं लगाये गये है जिसकी वजह से आसपास की उपजाऊ भूमि बंजर हो रही है नदी नालों का अस्तित्व भी खतरे में नजर आ रहा है। और लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है और लगभग सभी स्टोन केशरों में अवैध तरीकों से ब्लास्टिंग की जा रही है लगातार क्रेशर संचालकों के द्वारा जगह जगह बिना अनुमति के भूमि खोदकर पत्थर ‌निकाला जा रहा है जिसके कारण स्थानीय लोगों के द्वारा कई शिकायत खनिज विभाग से लेकर जिले की मुखिया कलेक्टर महोदया से तक अपनी समस्याओं और जांच करने की गुहार लगा चुके है, पर कोई कार्यवाही न होना जिससे लगता है कि इन रसूखदार क्रेशर संचालक पर खनिज विभाग के अधिकारी मेहरबान है और इन्हें क्रेशर संचालक से मिल रही प्रोटेक्शन मनी के कारण इन्हें खुला संरक्षण प्राप्त हो रहा है, शायद इस कारण लगातार शिकवा शिकायत होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के पर्यटक स्थल के आसपास के ग्रामीणों ने चल रहे क्रेशर संचालकों पर अबैध ब्लास्टिंग करने का आरोप लगा रहे हैं और ऐसी ही एक शिकायत रामनगर के समाजसेवी अजय झारिया के द्वारा ग्राम पंचायत चौगान में चल रहे रहें क्रेशर संचालक शैलेन्द्र साहू व रम्मू साहू उर्फ रामप्रसाद साहू निवासी घुघरी की शिकायत की गई है जिसमें आरोप लगाये गए हैं रम्मू उर्फ रामप्र‌साद ‌साहू घुघरी के द्वारा बर्राटोला में आंगनबाड़ी स्कूल एवं गांव के अंदर ही क्रेशर का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बिना रॉयल्टी के गिट्टी का विक्रय किया जा रहा है, अनुमति क्षेत्र से अधिक भूमि में अवैध उत्खनन किया गया है, और क्रेशर के समीप पौधे भी नहीं लगाये गए हैं ना ही कोई फेन्सिंग की गई है ब्लास्टिंग करने से मकान खेती फसल ख़राब हो रही है और पीने के पानी के स्त्रोत को भी नुकसान हो रहा है मात्र परमीशन भंडारण की है, इनके द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है और शासन को करोडों के राजस्व की हानि पहुं‌चाई जा रही है।


वही जानकारी के अनुसार खदान क्षेत्र खसरा नंबर 290/3, 290 /6,290/7, रकबा 127 के तहत भंडारण की अनुज्ञप्ति के पांच वर्ष 2027 तक के लिये प्रोपाइटर शैलेन्द्र साहू मधपुरी घुघरी मंडला के द्वारा शासकीय डामरी करण सड़क के 50 मीटर के अंदर ग्राम पंचायत चौगान में अवैध रूप से 20mm व 40mm की गिट्टी तोडकर बगैर रायल्टी के परिवहन किया जा रहा है एवं शासकीय डामरी सडक के 20 मीटर के अंदर सडक किनारे अवैध उत्खनन किया गया है लगातार ब्लास्टिंग कर बड़े बड़े गड्डे बना दिये गए है, और अपने निजी स्वार्थ के चलते नियम विरुद्ध गहराई से अधिक उत्खनन किया जा रहा है, और उन में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए बिना रात दिन डस्ट उड़ाई जा रही है नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है इसके अलावा निजी भूमि पर भी अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है और आदिवासियों के बिना अनुमति कि बडी-बडी मशीने लगाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। परंतु इस अवैध कारोबार में माइनिंग विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अजय आरिया निवासी रामनगर के द्वारा इस अवैध उत्खनन को लेकर कलेक्टर महोदय मंडला, खनिज मंत्री म.प्र शासन भोपाल, म .प्र.नियंत्रण बोर्ड जबलपुर को शैलेन्द्र साहू व रम्मू साहू उर्फ रामप्रसाद साहू निवासी घुघरी के द्वारा अवैध रूप से क्रेशर संचालन करने को लेकर लिखित आवेदन संबंधित विभागों को दिया गया है, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अब देखना है कि धरती माँ का सीना छलनी करने वालो पर जिला प्रशासन की ओर से इन रसूखदार क्रेशर संचालकों पर क्या कार्यवाही की जाती है या फिर स्थानीय ग्रामीण इन क्रेशर संचालकों की मनमानी से के चलते परेशान रहेंगे और ये रसूखदारों के द्वारा समय समय मे प्राप्त हो रही प्रोटेक्शन मनी के आगे प्रशासनिक अमला नतमस्तक होकर यू ही सब चलता रहेगा।
इनका कहना है…
इनका कहना
चौगान जो की पर्यटक क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसके बावजूद क्षेत्र में सप्ताह में तीन से चार बार सुबह सुबह क्रेशर संचालकों के द्वारा खदानों में ब्लास्टिंग का कार्य किया जाता है ब्लास्टिंग इतनी खतरनाक होती है कि हमारे घरों के छप्परों के खपरे और घर के अंदर रखे बर्तनों का गिरना भी आम बात हो चुकी है ग्राम वासियों के द्वारा जानकारी भी दी जा चुकी हैं इसके बावजूद भी उनके द्वारा मनमानी तौर से ब्लास्टिंग कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
श्यामा बाई
ग्राम वासी चौगान

हमारे यहाँ पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं इसका कारण क्रेशर संचालको के द्वारा अधिक गहराई तक ख़ुदाई की करना हैं जिससे पानी का जल स्तर कम हो रहा है और ब्लास्टिंग इतनी तेज होती हैं कि घरो में रखी घिनोचियो का पानी तक गिर जाता है हम चाहते है कि ब्लास्टिंग ओर ख़ुदाई में कार्यवाही होनी चाहिए हम लोग शिकवा शिकायत कर चुके है हम जाए तो कहाँ और कौन सुनेगा हम गरीबों की पर कलेक्टर मेडम से हमे आस की हमे न्याय दिलायेगी
राजकुमारी परते
वार्ड मेम्बर चौगान

Leave A Reply

Your email address will not be published.