जबलपुर – मिठाई की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर किए गए जप्त

प्रशासन ने शुरू किया चेकिंग अभियान

20

जबलपुर – मिठाई की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर किए गए जप्त #dindianews #jabalpurnews

प्रशासन ने शुरू किया चेकिंग अभियान

जबलपुर कलेक्टर के आदेश पर गरुड़ दल ने होली पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों पर छापा मर कार्यवाही को अ॑जाम दिया । इस दौरान दुकानों से मिठाई और नमकीन के सैंपल सहित साफ सफाई का जायजा अधिकारियों द्बारा लिया गया। एस डी एम के मुताबिक दुर्गा मिष्ठान भंडार घमापुर में टीम द्वारा चेकिंग करने पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग दुकान संचालक द्वारा किये जाने पर नियम के तहत दुकान स॑चालक पर कार्रवाई की गई है । वही अन्य प्रतिष्ठानो की चैकिंग कर मिठाइयों के सैंपल लैब भेज कर जांच रिपोर्ट आने पर दुकान संचालकों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.