सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास अंजनिया में एसडीएम सर्जना यादव के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया

391

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला जिले के बिछिया विकास खंड के अंजनिया सिनियर आदिवासी बालक छात्रावास मे SDM बिछिया के द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया जहाँ ढेरों अनिमताये पाई गई हॉस्टल में गंदगी और बच्चों के गंदे बिस्तर देखकर भड़क गई एसडीएम लगा दी हॉस्टल अधीक्षक की क्लास नशे की हालत में हॉस्टल का चपरासी बच्चों के बिस्तर में आराम फरमा रहा था जिसको देख कर SDM ने लगाई फटकार और हॉस्टल अधीक्षक राजाराम उइके के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही! निरीक्षण के दौरान SDM सर्जाना यादव,नयाव तहसीलदार पूजा उइके,और खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कटहल मौजूद रहे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.