सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी, चोरी की वारदात को दिया अंजाम …

90

रेवांचल टाइम्स – मंडला, आये दिन मंडला कें थाना बम्हनी क्षेत्र में चोरी की घटनाये बड रही है ताजा मामला बम्हनी थाना क्षेत्र का है जहां दो चोरों ने ए .टी .एम .में धावा बोल दिया ए टी एम तोड़कर रुपये निकालने की फिराक में थे चोर लेकिन काफी प्रयास कें बाद भी ए टी एम नहीं तोड़ पाए और वहा से निकलकर दो पहिया वाहन चोरी किया और फरार हो गये ..
वही यह सारा घटना क्रम सी सी टी वी केमरे में कैद हो गया दोनों आरोपी बम्हनी इलाके कें बताए जा रहे है ..
शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है दूसरे की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.