सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराये हुये सोने, चांदी के जेवर तथा ई रिक्शा एवं मोबाईल कीमती लगभग सवा चार लाख रूपये के जप्त

39

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित टीम द्वारा सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एंव नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने, चांदी के जेवर तथा जेवरों को बेचकर खरीदा हुआ ई रिक्शा एवं मोबाईल कीमती लगभग सवा चार लाख रूपये के जप्त किये गये है।

घटना विवरण:- थाना अधारताल में दिनांक 2-1-24 की शाम लगभग 4-30 बजे धीरेन्द्र प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी जगदम्बानगर महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कलेक्ट्रेट लोकसेवा में प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है दिनांक 23-12-23 को उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी थी वह अपने पेतृक गांव सतना चला गया था आज दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर आया देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था अंदर जाकर देखा बेडरूम का ताला भी टूटा था कमरे में रखी गोदरेज की आलमारी के कपड़े बिखरे हुये थे आलमारी में रखे नगदी 10 हजार रूपये तथा सोने का 1 हार, नाम की नथुनी, 1 पैंडल, नथ, पंेडल, अंगूठी, कान की बाली, 1 लौंग कुल वजनी 27.95 ग्राम एवं चांदी की 1 करधन, 2 सिक्के, वजनी 183.03 ग्राम जेवर गायब थे । कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मकान में घुसकर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर 5/2024 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान पतासाजी के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर संदेही की पतासाजी की गयी तो संदेही की पहचान लक्ष्मण बर्मन जिसकी बुआ जगदम्बानगर महाराजपुर में ही रहती है जिनके घर पर लक्ष्मण बर्मन का आना है के रूप में हुई।

संदेही लक्ष्मण बर्मन पिता मुन्ना लाल बर्मन उम्र 22 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी अधारताल को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी, जिसने जगदम्बानगर महाराजपुर स्थित सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराना स्वीकार करते हुये चुराये हुये जेवरों में से कुछ जेवर बेच कर ई रिक्शा खरीदना बताया। आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये सोने का 1 हार, नाक की नथुनी, 1 पैंडल, नथ, पंेडल, अंगूठी, कान की बाली, 1 लौंग कुल वजनी 27.95 ग्राम एवं चांदी की 1 करधन, 2 सिक्के, वजनी 183.03 ग्राम तथा ई रिक्शा एवं मोबाईल कीमती लगभग सवा चार लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:- सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एंव नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी अधारताल श्री विजय कुमार विश्वकर्मा, उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक विश्वजीत आरक्षक राजेश केवट, कुणाल सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.