सेन समाज कल्याण समिति मण्डला

15

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला सेन समाज कल्याण समिति मण्डला के द्वारा स्व. कर्पूरी ठाकुर जी बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया, इस अवसर पर जिला सेन समाज कल्याण समिति मण्डला ने सामुदियक भवन झूला पुल मण्डला में स्व. श्री कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्योपर्ण कर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर समाज के बंधुओं द्वारा दीप प्रज्वसलन एवं तिलक वंदन कर प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया। साथ ही इस अवसर पर सम्पतिया उइके केबिनट मंत्री पी.एच.ई. म.प्र.शा. से मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्याक्त किया गया एवं जिला सेन समाज कल्याण समिति द्वारा अपनी प्रशासंता व्यक्त की गई तथा साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संयज कुशराम से भी सौजान्य भेंट की गई । इस अवसर समाज के अध्यक्ष गणेश प्रसाद श्रीवास, सचिव राजीव उसराठे, उपाध्यक्ष श्याम श्रीवास, मीडिया प्रभारी राकेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष टीकाराम श्रीवास, युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, सुनील श्रीवास, शालिक राम उसराठे, देवेश, अमित, विनोद, विवेक, रिकूं, निशांत, शिवम, वैष्णावी, शिवा, लकी, विक्रम, अजय आदि लोगों कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.