जबलपुर – सोशल मीडिया परअभद्र टिप्पणी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग#dindianews

साधु संतों , हिंदूवादी संगठन ने सौपा ए एस पी को ज्ञापन

18

जबलपुर – सोशल मीडिया परअभद्र टिप्पणी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग

साधु संतों , हिंदूवादी संगठन ने सौपा ए एस पी को ज्ञापन

जबलपुर सनातन धर्म और धर्म गुरुओं को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में स्वामी रंजीत नंद के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने तहसीली चौक पर एस पी के नाम ए एस पी को ज्ञापन सौपा। साधु संतों का कहना है कि स्वामी राघव देवाचार्य को जान से मारने की धमकी का पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया था । जिसकी शिकायत मदन महल थाने में करने के बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के आरोपीयो पर कठोर कार्यवाही करने की मांग एस पी से की गई है।वहीं आए दिन हिंदू भगवानों और साधु संतों को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जिस पर रोक लगने की भी मांग पुलिस प्रशासन से की गई है। इस तरह की घटनाएं दोबारा होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ में साधु संतों के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।।

साधु संत वी ओ इस मामले को लेकर ए एस पी का कहना है कि स्वामी राघवादेवाचार्य को धमकी देने को लेकर एक आरोपी पर एन एस ए की कार्रवाई की गई है । बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया है।

गौरतलब है कि हिंदू समाज और जैन समाज को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के मामले पर विरोध प्रदर्शन किए गए थे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.