जबलपुर – स्कूल संचालक के घर और ऑफिस की पुलिस ने की सर्चिंग#dindianews #jabalpurnews
आरोपी अखिलेश मेबन को रिमांड पर लेकर पुलिस ने की पुछताछ शुरू
जबलपुर – स्कूल संचालक के घर और ऑफिस की पुलिस ने की सर्चिंग
आरोपी अखिलेश मेबन को रिमांड पर लेकर पुलिस ने की पुछताछ शुरू
जबलपुर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में फरार आरोपी जाॅय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने कोचिं हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से पुलिस ने अखिलेश को रिमाड पर लेकर पूछताछ करने के बाद आरोपी के घर और ऑफिस में सर्चिंग अभियान पुलिस द्बारा चलाया गया। थाना प्रभारी विजय नगर के मुताबिक मोबाइल को भी जप्त कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने की जानकारी के साथ अन्य विषय को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। अखिलेश मेबन ने सोशल मीडिया पर विवादित धार्मिक पोस्ट किया था। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने विजयनगर थाने में अखिलेश के खिलाफ में मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।