जबलपुर – स्पा सेंटर पर पुलिस ने दी दविश #dindianews #jabalpurnews
देह व्यापार को लेकर पुलिस की कार्रवाई
जबलपुर में धडल्ले से स्पा सेंटरो में देह व्यापार चल रहा है । ओमती थाना पुलिस ने चौथा पुल स्थित रॉयल स्पा सेंटर पर दविश देकर कार्रवाई की इस दौरान कुछ लोगों को स॑देह के आधार पर पुलिस अपने साथ ले गई । थाना प्रभारी के अनुसार स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला द्वारा स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की शिकायत की गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्पा सेंटर पर दविश दी । इस दौरान स॑चालक सहित कुछ लोगों को थाने लाया गया है। स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस में काम करने के बहाने देह व्यापार करने का दबाव स्पा सेंटर के संचालक द्वारा बनाया जा रहा था। शिकायत के बाद दोनों पक्षों से पुछताछ कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।। इस मामले की शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि स्पा सेंटर संचालक ने काम करने के दौरान लोगों से शारीरिक संबंध बनाने का दावा बनाकर वेतन भुगतान करने की बात कही जा रही थी। जबलपुर के कई स्पा सेंटर में काम के बहाने महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है ।
स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई स्पा सेंटरो पर नहीं की जा रही ।।