जबलपुर असाटी विकास समिति और महिला समिति के तत्वाधान में
स्वास्थ्य एव रक्तदान शिविर
जबलपुर असाटी विकास समिति और महिला समिति के तत्वाधान में विजयनगर मैं जिला शासकीय अस्पताल विक्टोरिया के सहयोग से स्वास्थ्य एव रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका लाभ बड़ी संख्या में श्रेत्रीयजनो द्वारा उठाया गया। असाटी विकास समिति के सदस्यों का कहना है कि समाज सेवा के मकसद से निजी अस्पताल और जिला शासकीय अस्पताल के सहयोग से साथ शिविर लगाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य और सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा का कहना है कि स्वास्थ्य शिविर में सभी विधाओं के डॉक्टर द्वारा लोगों का परीक्षण किया गया। साथ ही लोगों का रक्त का परीक्षण करने के लिए ब्लड लैब भेजा जाएगा। वही रक्त दान करने की यूनिट को एल्गिन अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा जिससे जरूरतमंद मरीजों को आसानी से ब्लड मिल सकेगा।