हज तरबियत केम्प का हुआ आयोजन…

25

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला हज कमेटी मण्डला एवं हज वेलफेयर सोसायटी मण्डला के संयुक्त तत्वाधान में साल 2024 में हज याञा पर जाने वाले आजमीने हज के लिये तरबियत केम्प का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल को हाजी मो. गनी लालीपुर बाडा के मकान में आयोजित किया गया। प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुरान पाक से किया गया। प्रोग्राम में मेहमाने खुशीसी हाफिज सोहराब आलम, जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष हाजी मो. गनी अब्दुल गनी खान, हाजी सरफराज अहमद, हाजी कबीरउदीन, हाजी एस. एन. अली व हज कमेटी के मेम्बेरान साहब शामिल रहे । मण्डला जिले के 32 आजमीने हज को राज्य कमेटी भोपाल से अधिकृत मास्टर ट्रेनर हाजी शादाब कुरैशी, हाजी ताजीम अलवी, हाजी सरफराज अहमद ने हज के अरकानों के बारे में आसान तरीके से प्रशिक्षण प्रदान किया। सभी आजमीने हज ने हज के अरकानों को समझ और कुछ सवालात करने सही जवाबए हज को ट्रेनर से प्राप्तज किया। दिन भर चले इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में हज कमेटी के समस्त मेम्बेरान अध्यक्ष हाजी मो. गनी, हाजी जावेद खान, हिदायत गौरी, जाकिर खान, मतीन खान, हाजी जैनुल, सलीम खान, नफीस मंसूरी, इसराईल खान, आरिफ खान पप्पी का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.