हत्या के आरोपी को पुलिस चौकी सलवाह थाना घुघरी पुलिस ने जोधपुर राजस्थान से किया गिरफ्तार…

19

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना घुघरी पुलिस ने जोधपुर राजस्थान से किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार दिनांक 05/07/2023 को मृतक की पत्नि द्वारा शासकीय अस्पताल घुघरी में घटना के संबंध में बताया की दिनांक 04/07/2023 को देवर के घर में देव पूजा का कार्यक्रम था। जिसमें देवी देवता को कमरे में रखने की बात में से मृतक सेमलाल कुम्हरे एवं आरोपी गोविन्द कुम्हरे जो आपस में भाई भाई हैं, के बीच वाद विवाद हो गया। जिससें आरोपी द्वारा गंदी-गंदी गालियां देकर लकड़ी के डंडा से सिर व चेहरे में मारकर चोट पहुंचाई जिसके ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उक्त रिपोर्ट पर से थाना घुघरी में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। जबलपुर में ईलाज के दौरान 08.07.2023 घायल सेमलाल पिता देवलाल कुम्हरे उम्र 40 वर्ष निवासी कुंट्टीददर गांव की मृत्यु हो गयी। घुघरी पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ता.हि. का इजाफा किया गया कर। प्रकरण में घटना दिनांक से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तार हेतु एसडीओपी बिछिया के निर्देश में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर लगातार दबीश दी जा रहीं थी। विवेचना के दौरान साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम गठित कर जोधपुर राजस्थान भेजा गया एवं आरोपी गोविंद कुम्हरे पिता देवलाल कुम्हरे उम्र 28 साल निवासी कुंट्टीददर गांव को जोधपुर राजस्थान में तलाश कर अभिरक्षा में थाना घुघरी लाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जिला जेल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

थाना प्रभारी घुघरी वेदराम हनोते, उपनिरीक्षक लक्ष्मी बिसेन चौकी सलवाह, सउनि गजानन मरकाम, आरक्षक हीरा वरकड़े, आरक्षक दीपक मसराम, साइबर सेल आरक्षक सूर्य चंद्र बघेल शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.