जबलपुर – आर्थिक परेशानी के चलते हाई टेंशन लाईन टावर पर चढ़ा व्यक्ति
हाई टेंशन टावर पर चढ़कर मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जबलपुर आर्थिक परेशानी के चलते एक व्यक्ति हाई टेंशन लाईन टावर पर चढ़ गया जिससे कई घंटो तक शोले फिल्म स्टाईल में ड्रामा व्यक्ति द्वारा किया गया । जिसकी जानकारी मिलते सी एस पी , विजय नगर और माढोताल थाना प्रभारी नगर निगम की टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर व्यक्ति को टावर से उतार । करेली निवासी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि आर के स्टोरेज के मैनेजर द्वारा गाड़ी चलाने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है । वही अन्य गाड़ी के चालकों को कमीशन लेकर भुगतान किया जा रहा है। जिसका विरोध करने के मकसद से हाई टेंशन टावर पर चढ़कर मैनेजर के खिलाफ में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।