हितग्राहियों को लाभान्वित करने गांव घर तक पहुंच रही सरकार – अक्षय जैन

यात्रा के रूप में विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का बेहतर अवसर - संजय कुशराम

70

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की दिलाई शपथ

सागर पहुंचने पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

मंडला 24 जनवरी 2024

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 जनवरी 2024 को मंडला विकासखंड के ग्राम सागर पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रतिनिधि अक्षय जैन (आईआरएस), जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसीईओ जिला पंचायत क्षमा सराफ, एसडीएम सोनल सिडाम सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अक्षय जैन ने कहा कि स्वतंत्र भारत में यह प्रथम अवसर है जब कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को पात्रतानुसार लाभान्वित करने के लिए शासन, प्रशासन के रूप में सरकार उनके गांव-घर तक पहुंच रही है। प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संचालित किए गए इस अभियान के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं, जो लोग अब भी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं वे विभागीय अमले से संपर्क कर योजनाओं से जुड़कर स्वयं लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के प्रावधान तथा लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री जैन ने अपने संबोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मंडला जिले में किए गए प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने कहा कि यात्रा के रूप में विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का बेहतर अवसर है। विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का विकास जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न वितरण, मुफ्त शिक्षा, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा को सरकार का क्रांतिकारी अभियान बताया। सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा ने कहा कि सरकार हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है। उन्होंने यात्रा के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आमजन से शासन की योजनाओं से पात्रतानुसार लाभ उठाने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव भी साझा किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनांे को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ग्रामीणजनों की सिकलसेल एनीमिया की जांच तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर दवाईयां वितरित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.