जबलपुर – श्री गुरु तेगबहादुर साहिब शहीदी दिवस के अवसर पर “हिन्द्र की चादर तेगबहादुर” कार्यक्रम

 कार्यक्रम में "गुंजन कला सदन" एवं "समरसता सेवा संगठन" का भी रहेगा सहयोग

389

जबलपुर – श्री गुरु तेगबहादुर साहिब शहीदी दिवस के अवसर पर “हिन्द्र की चादर तेगबहादुर” कार्यक्रम

 कार्यक्रम में “गुंजन कला सदन” एवं “समरसता सेवा संगठन” का भी रहेगा सहयोग

श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी की शिक्षा को अक्षुणय रखने तथा उनके उपदेशो का सनातन समाज के हित में क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से “सुप्रभातम संस्था गोलबाजार और जबलपुर सिख संगत” के संयुक्त तत्वधान में श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के अवसर पर “हिन्द्र की चादर तेगबहादुर” कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक शहीद स्मारक ऑडिटोरियम गोलबाज़ार में आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम में “गुंजन कला सदन” एवं “समरसता सेवा संगठन” का भी सहयोग रहेगा।

आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि भारत के इतिहास में श्री गुरु तेगबहादुर जी साहिब की भूमिका सनातन धर्म के उत्थान एवं तत्कालीन मुगल बादशाहों द्वारा किये जा रहे जुल्मो को समाप्त करने के संघर्ष की है, उन्होंने सनातन धर्म को बचाने के लिए स्वयं एवं अपने पुरे परिवार के प्राणो की आहुति दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.