1 मई तक मेष राशि में रहेंगे ‘देवगुरु बृहस्‍पति’, इन जातकों पर बरसेगी कृपा

84

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार गुरु ग्रह (Guru Gochar 2024) 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं. पिछले साल गुरु गोचर (Guru Gochar 2024) करके मेष राशि में आए थे और इस साल अप्रैल महीने तक मेष (Aries till the month of April) में रहेंगे. 1 मई 2024 को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश (Entering Taurus.) करेंगे और फिर इसमें अगले 1 साल तक रहेंगे. 1 मई के पहले तक गुरु मेष राशि में रहकर सभी 12 राशि वालों के धन, करियर, सुख, दांपत्‍य जीवन आदि पर बड़ा असर डालेंगे. वहीं 3 राशि वालों के लिए गुरु का मेष में विचरण करना बहुत लाभ देगा. कह सकते हैं कि अगले 4 महीनों में इन राशियों का भाग्य चमक सकता है. इन लोगों की धन-संपत्ति में इजाफा हो सकता है।

गुरु गोचर का असर
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए गुरु का मेष में रहना बहुत लाभदायी है. इन जातकों को अगले 4 महीने खूब सुख-संपत्ति, मान-प्रतिष्‍ठा दिलाएंगे. आपका वैवाहिक जीवन सुखद और शानदार रहेगा. आप सीखेंगे और अच्‍छा काम करेंगे. आपकी कार्यशैली में निखार आएगा. किस्‍मत की मदद से काम पूरे होंगे. आप धन संचय करने में आप सफल रहेंगे।

कर्क राशि: गुरु ग्रह कर्क राशि वालों को बहुत लाभ मिलेंगे. इन लोगों को करियर में अच्‍छी सफलता मिल सकती है. नौकरी करने वालों को नए जॉब ऑफर मिल सकते हैं. वहीं व्‍यापारियों को विदेश से लाभ होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपके पिता से रिश्‍ते बेहतर होंगे. यदि कोई बीमारी थी तो सेहत में भी सुधार महसूस होगा।

सिंह राशि: पिछले कुछ महीनों से चल रही समस्‍याएं अब धीरे-धीरे कब होने लगेंगी. आपको किस्‍मत का साथ मिलने लगेगा. सोची हुई योजनाएं आगे बढ़ेंगी. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. आपको कई स्‍त्रोतों से पैसे मिलेंगे. आप अपनी नौकरी या कारोबार के काम से लंबी यात्रा या विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. दांपत्‍य जीवन में ठहराव लाने की कोशिश करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.