जबलपुर – रा॑झी थानाअतर्गत झुरझुरु की कृष्णा कालोनी में बिल्डर का आतंक
कालोनी वासियों को धमकी देने हथियार लेकर पहुँचा बिल्डर
जबलपुर – रा॑झी थानाअतर्गत झुरझुरु की कृष्णा कालोनी में बिल्डर का आतंक #dindianews
कालोनी वासियों को धमकी देने हथियार लेकर पहुँचा बिल्डर
जबलपुर रा॑झी थाना अतर्गत झुरझुरु की कृष्णा कालोनी में रहने वाले कालोनी वासियों को धमकाने के लिये बिल्डर हथियार लैश बदमाशो के साथ पहुँच कर कालोनी में आतंक मचाया गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जिसमे बदमाश हाथों में लाठी डंडे और पिस्टल लेकर कालोनी वासियों को गालियां दे रहे है।बताया जा रहा है की कालोनी में बिल्डर गौरव शर्मा के द्वारा ट्रांसफार्मर नही लगाया गया था।जिसके चलते कालोनी वासियों ने बिल्डर की शिकायत रा॑झी थाना और कलेक्टर से की गई थी।।इसी बात को लेकर धमकी दी गई है।।