जबलपुर – विश्व को 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की जगह मातृ दिवस के रूप में मनाने कीदी गई सलाह

नर्मदा तट पर किया गया कार्यक्रम आयोजित

14

जबलपुर – विश्व को 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की जगह मातृ दिवस के रूप में मनाने कीदी गई सलाह

नर्मदा तट पर किया गया कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर भोग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में स॑त आशा राम बापू के बताये मार्ग पर चल कर 12 फरवरी को ग्वारीघाट में माँ नर्मदा की आरती करने के बाद बच्चों ने अपने माता पिता की भी आरती कर पुष्प माला से स्वागत कर शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। स॑त आशाराम बापू ने पूरे विश्व को 14 फरवरी वैलेंटाइन डे की जगह मातृ दिवस के रूप में मनाने की सलाह दी गई थी।। समिति के अध्यक्ष मोतीराम माखीजा, जमराम , जन्ने जैन, राजकुमार तिवारी, महेश हंलेदांत्रे, भुपेड साहू व महिला मंडल शेवता रघुवंशी, पूजा तिवारी, ममता सोनी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और माता-पिता मौजूद रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.