22 जनवरी को होने वाले धार्मिक आयोजनों मद्देनजर मंडला पुलिस ने शहर व कस्बों में थाना चौकियों द्वारा किया गया अधिकाधिक पुलिस बल के साथ पैदल मार्च

13

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला शहर में धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर एसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च
शनिवार को मंडला पुलिस अधीक्षक द्वारा मंडला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिनांक 22.01.2024 को जिले में होने वाले धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च कोतवाली थाने से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों एवं भीड़ वाले व्यस्ततम से गुजरा। पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आयोजन के दौरान किये जाने वाले व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गयें।

पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित

पैदल मार्च का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने किया, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी, टीआई कोतवाली शफीक खान, यातायात निरीक्षक कमलनेत्र चौधरी, सुबेदार एवं उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व लगभग 150 की संख्या में जवान शामिल रहे।

समस्त थाना क्षेत्र में कस्बों एवं गावों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

वही श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिनांक 22.01.2024 को होने वाले धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर पुलिस द्वारा कस्बे एवं पुलिस थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.