22 जनवरी सुबह 9 बजे श्रीराम मंदिर पड़ाव से निकलेगी वाहन रैली, मनाई जाएगी दीवाली…

37

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आपके जीवन में दो बार दीपावली मनाने का अवसर 500 वर्षों के इंतजार के बाद आया है अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मंडला जिले की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के द्वारा स्थानीय श्रीराम मंदिर पड़ाव से 22 जनवरी को सुबह 9 बजे दो पहिया वाहन रैली निकाली जानी है। पिछले एक माह के पूर्व से हर सप्ताह हो रही बैठक में वाहन रैली की तैयारी के लिए युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विगत पांच दिवस पूर्व डॉक्टर सलोनी सिडाना कलेक्टर मंडला एवम संपतिया उईके केबिनेट मंत्री के नेतृत्व में जिला योजना भवन मंडला में आयोजित बैठक में पूरे मंडला जिले में आयोजित हो रहे विभिन्न आयोजनों की जानकारी और प्रशासनिक सहयोग की बात पर चर्चा हुई जिसमे सबके समक्ष सनातन धर्मोत्सव परिवार के सदस्य रंजीत कछवाहा ने वाहन रैली के रूट और श्रीराम मंदिर पड़ाव में आयोजित होने वाले पूरे दिन के कार्यक्रम का विवरण सबको साझा किया। मुख्य सदस्य अरविंद बंटी ठाकुर ने भंडारे आदि में डिस्पोजेबल थर्माकोल का उपयोग पर पूर्ण अंकुश की बात करते हुए कार्यक्रम के बाद भी स्वच्छता बनी रहे अपनी इच्छा सबके सामने जाहिर की । इसके दो दिन बाद कलेक्ट्रेट गोलमेज टेबल में संपन्न हुई बैठक में पुनः वाहन रैली के रूट और पूरे आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी सनातन धर्मोत्सव परिवार के लगभग 20- 25 साथियों ने एस डी एम, टी आई, अपर कलेक्टर, जिला यातायात प्रभारी एवम अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में अपनी बात रखी । प्रशासन ने हमेशा की तरह सहयोग की बात करते हुए पूरे दिन के आयोजन को शांति एवं सौहाद्रता से मनाए जाने के लिए आयोजक प्रमुख सदस्यों को बार बार अनुशासन पर जोर दिया ।
सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला द्वारा दिनांक 22 जनवरी
सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली वाहन रैली को केबिनेट मंत्री माननीय संपतिया उइके जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत होगी दो पहिया वाहन का
फाइनल रूट चार्ट विवरण- इस प्रकार है श्रीराम मंदिर पड़ाव से वाहन रैली प्रारंभ-योगिराज हॉस्पिटल-एन जे एन स्कूल-हनुमानघाट मुक्तिधाम-स्वामी सीताराम रोड- इलाही बलराम चौक-झूला पुल के बाजू से- बुधवारी चौक- सराफा मार्केट होते हुए-उदय चौक-शासकीय अस्पताल होते हुए-शिवा जी चौक-कचहरी मोहल्ला-विवेकानंद चौक-एस पी ऑफिस के सामने से-कलेक्ट्रेट-जिला योजना भवन के सामने से-एल आई सी के बाजू से-रपटा पुल होते हुए-बजरंग चौराहा महाराजपुर-रेलवे स्टेशन रोड-संतोषी माता मंदिर-वापस नेहरू स्मारक-केबिनेट मंत्री संपतिया दीदी का बंगला-शिवराज शाह जी का मकान-झंडा चौक-पॉलिटेक्निक-होटल नर्मदा इन-खैर माई मंदिर बिंझिया-बिंझीया तिराहा-लालीपुर चौक-बस स्टेंड-चिलमन चौक-वापस-श्रीराम मंदिर पड़ाव में 12 बजे होगा समापन ।
तत्पश्चात पूजन फिर भंडारा और शाम 7 बजे से श्रीराम मंदिर ट्रस्ट कछवाहा समाज मंडला द्वारा संगीतमय सुंदर काण्ड भजन संध्या रात्रि 11 बजे समापन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.