दबंगो द्वारा मौहल्ले वालो को डरा धमकार मारपीट

वर्चस्व बनाने दी जा रही धमकियां

91

दबंगो द्वारा मौहल्ले वालो को डरा धमकार मारपीट

वर्चस्व बनाने दी जा रही धमकियां

मौहल्ले के लोगो ने एसपी से लगाई गुहार

एंकर-जबलपुर के हनुमानताल थानांतर्गत भान तलिया बकरा मंडी से आए मौहल्ले वासियों ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया की मौहल्ले में रहने वाला सावन सोनकर उसकी पत्नी सानिया सोनकर और मोंटी सोनकर के द्वारा मौहल्ले में वर्चश्व बनाये जाने मौहल्ले वालो को डराया धमकाया जा रहा है।वही जब इनका विरोध करो तो ये लोग घरों में घुसकर मारपीट करते है।हाल ही में जब शेखर प्रजपति ने जब इन लोगो का विरोध किया तो दबंगो ने घर मे घुसकर तोड़फोड़ पत्थरबाजी और मारपीट कर उल्टी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी वही पुलिस भी दबंगो के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही कर रही है।जहा मौहल्ले से आए लोगो ने दबंगों पर सख्त कार्रवाई किये जाने एसपी से गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.