सीहोर में नगर पालिका इंजीनियर पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, मकान निर्माण के लिए 70 हजार मांगे थे
सीहोर में नगर पालिका इंजीनियर पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, मकान निर्माण के लिए 70 हजार मांगे थे
मध्य प्रदेश में सीहोर नगर पालिका के इंजीनियर पर मकान निर्माण की अनुमति को लेकर 70 हजार रुपये की रिश्तव मांगने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के आवेदन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इंजीनियर पर कार्रवाई की है।
सोमवार की सुबह लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में टीम ने दो कर्मचारियों को आरोपित बनाया है। नगर पालिका के इंजीनियर ने मकान निर्माण की अनुमति के लिए 70 हजार की मांग की थी, जिसकी शिकायत आवेदक ने की थी। इसके बाद छापा मारा गया। लोकायुक्त डीएसपी के साथ टीम ने कार्रवाई की। आवेदक सुरेश दांगी ने शिकायत की थी कि इंजीनियर रमेश वर्मा ने उनके लुनिया चौराहे स्थित प्लाट पर मकान निर्माण के लिए रिश्वत मांगी थी। अनुमति का आवेदन करने के बाद इंजीनियर वर्मा ने 1 लाख की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद 70 हजार में बात तय हुई। पूरी बात चीत की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी आवेदक के पास मौजूद थी। जो आवेदक ने लोकायुक्त को मुहैया कराइ है । आवेदक का कहना है कि मैंने बार-बार निवेदन किया था और वो मुझे मेरे ही प्लाट पर मकान नहीं बनाने दे रहे थे। परेशान होकर शिकायत की थी। इनके बाद कार्रवाई की गई।
मामले को लेकर डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। इसमें आरोपित को पकड़ लिया है। इसके साथ ही आरोपित के साथ ऑपरेटर दानिश और एक अन्य प्राइवेट इंजीनियर अंशुल जैन से भी पूछताछ की जा रही है।