3 शहर, 3 लव मैरिज, 3 कातिल बीवियां… उफ्फ! प्यार तूने ये क्या किया
नई दिल्ली: क्या प्यार के नाम पर किए गए वादे इतने कमजोर हो सकते हैं कि शादी के कुछ ही दिनों बाद वो मौत में बदल जाएं? ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि इस समय देश में तीन सनसनीखेज हत्याकांड चर्चा में हैं. मेरठ का सौरभ मर्डर केस, औरैया हत्या मामला और बेंगलुरु मर्डर केस. हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों मामलों में हत्या का तरीका लगभग एक जैसा है. तीनों हत्याएं लव मैरिज के बाद हुईं. तीनों घटनाओं ने समाज में रिश्तों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. आइए, जानते हैं इन तीनों मामलों की पूरी कहानी.
मेरठ मर्डर केस
यहां सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इस खौफनाक घटना को अंजाम देकर ये प्रेमी जोड़ा मजे से हिल स्टेशन घूमने चला गया. 29 साल के सौरभ राजपूत पूर्व मर्चेंट नेवी ऑफिसर थे और वर्तमान में US में एक बेकरी में काम करते थे. पति लंदन में था तभी मुस्कान की बचपन के दोस्त साहिल शुक्ला से दोस्ती हुई और मुस्कान साहिल के प्यार में पड़ गई और ड्रग का नशा भी करने लगी. 24 फरवरी को सौरभ अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आए थे लेकिन सौरभ को क्या ही पता था कि यहां उसकी पत्नी मुस्कान उसकी मौत का ब्लू प्रिंट तैयार करके बैठी है. 4 मार्च को अंजाम दी गई इस खौफनाक घटना में, मुस्कान ने पहले खाने में नींद की दवा मिलाकर सौरभ को बेहोश किया फिर अपने प्रेमी साहिल की मदद से सौरभ की चाकू से हत्या कर, उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए. फिर दोनों आरोपी ने सौरभ के टुकड़ों को एक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भरकर सील कर दिया ताकि मौका पाकर शव को ठिकाने लगाया जा सके. पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को अरेस्ट कर दिया है और दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं.