30 को गांधी के बलिदान दिवस पर भारत जोड़ो अभियान का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम…

32

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आने वाली 30 तारीख को वही मनहूस दिन है जब नाथूराम गोडसे ने प्रार्थना सभा में जा रहे महात्मा गांधी को गोलियों से छलनी कर दिया था! उनके बलिदान दिवस पर मंडला जिला मुख्यालय पर भारत जोड़ो अभियान के बेनर तले एक दिवसीय उपवास आयोजित है। उक्त आशय की जानकारी देते सामाजिक कार्यकर्ता जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विवेक पवार ने कहां है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने समाज को दिशा देने सत्य अहिंसा की जो प्रेरणा दी थी हमारा मौजूदा समय इन मूल्यों से काफी दूर जा चुका है। हमारे बुजुर्गों ने देश के निर्माण और उसकी अखंडता को बनाए रखने जो गौरवशाली संविधान बनाया, उनमें जिन मूल्यों का समावेश किया वें सभी खतरे में है। बापू का त्याग और संघर्ष आजादी के साथ ही देश में प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा, सत्य, अहिंसा और न्याय के मूल्यों को प्रतिस्थापित करने के लिए थी। उनके संघर्ष को मिलकर आगे बढ़ाने की दिशा में इस उपवास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उपवास कार्यक्रम के लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्री पवार ने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और गांधीवादियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिरकत करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.