राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कांग्रेस जनों ने कार्यों को किया याद

18

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कांग्रेस जनों ने कार्यों को किया याद

देश में संचार क्रांति और पंचायती राज के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नौदरा ब्रिज स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर राजीव गांधी के कार्यों को याद किया।। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान शहर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, क्राॅग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष सहित महिला कांग्रेस के सदस्य मौजूद रहे। कांग्रेस जनों का कहना है कि राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश में संचार क्रांति लाकर देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए थे वही त्रिस्तरीय पंचायती राज के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर सरपंच, प॑च , पंचायत अध्यक्ष सहित जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई गई थी । उस समय देश के विपक्षी दलों द्वारा संचार क्रांति का विरोध किया गया था लेकिन आज देश-विदेश में युवा संचार क्रांति का लाभ उठाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश को नई दिशा देने वाले प्रधानमंत्री शहरी राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ राजीव गांधी के जीवन पर संगोष्ठी सहित अंय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.