जबलपुर – रेलवे प्लेटफार्म पर जीजा साले ने किया था यात्री पर चाकू से हमला

जीजा और नबालिग साला गिरफ्तार, पैसे की माँग पर वारदात को दिया था अंजाम

615

जबलपुर – रेलवे प्लेटफार्म पर जीजा साले ने किया था यात्री पर चाकू से हमला 

जीजा और नबालिग साला गिरफ्तार, पैसे की माँग पर वारदात को दिया था अंजाम

25 दिसंबर की रात रेलवे प्लेटफार्म में झारखण्ड निवासी एक यात्री सुजीतदास को अज्ञात बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। पीडित यात्री को जी.आर.पी. द्वारा तत्काल घायल अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिहिन्त और सायबर सेल जी.आर.पी. की मदद से इस मामले में आरोपी अभय चौधरी उर्फ दस्सू पिता हेमेंद्र चौधरी को धन्वंतरी नगर से धर दबोचा। और एक बालक को गिरफ्तार किया। जीआरपी के मुताबिक बदमाशों ने पैसे की माँग करने पर पीडित के द्वारा पैसे नहीं दिये जाने से घटना कारित करना बताया गया है।बदमाशों से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। पकडे गये बदमाशों के विरूद्ध शहर जबलपुर के थानों में पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.