जबलपुर – गुड़ी पाड़वा को लेकर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित#dindianews #jabalpurnews
मराठी समाज ने पारंपरिक रूप से मनाया गुड़ी पाड़वा
जबलपुर चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष को महाराष्ट्रीय समाज गुड़ी पड़वा के रूप में मनाता है। जिसको लेकर मराठी समाज ने गुडी पड़वा पर कार्यक्रम श्री दत्त मंदिर गोल बाजार में भजन कार्यक्रम सहित गुड्डी उभरने का धार्मिक कार्यक्रम विधि विधान से आयोजित किया। भजन कार्यक्रम में मराठी भजनों की प्रस्तुति मुगधा जोशी संस्कृति राजे ने दी वही तबला पर सिद्धार्थ देशपांडे ने शानदार भजनों के प्रस्तुति देकर सभी का मन बिहोर कर दिया । डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि प्रतिपदा के पहले दिन को मराठी समाज गुड़ी पड़वा के रूप में मनाता है।इस दिन गुड़ी उभारने का कार्यक्रम होता है जिसमें धर्म दंड के ऊपर कलश में जड़ी बूटी और अन्य सामग्री को भर जाता है। इसके बाद मराठी समाज के लोगों द्वारा पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया जाता है