साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत, 1-1 से की बराबरी

99

स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, सीरीज 1-1 की बराबरी पर, वरुण को मिले पांच विकेट

ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दर्ज की और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार पारी खेल दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ जीत दिलाई। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में स्टब्स ने 41 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन स्टब्स ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 86 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत वरुण की अगुआई में गेंदबाजों के दम पर इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहेगा, लेकिन स्टब्स ने अंत में आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया और टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उसके गेंदबाजों ने भारत को शुरुआती झटके देकर भारतीय बल्लेबाजों को विशाल स्कोर खड़ा करने से रोका। भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 27 रन और तिलक वर्मा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.