70वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिसर नियुक्त…

30

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में कार्यरत स्पोर्ट्स, ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय अंपायर व अंतराष्ट्रीय कोच डॉक्टर गुलबहार खान का चयन 70वीं सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में हुआ है जो की 21 मार्च से 24 मार्च तक महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित किया जा रहा है इसके पूर्व में भी इनको एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी इनके इस प्रतियोगिता में चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार चौरसिया, अध्यापक डॉ टीपी मिश्रा , डॉक्टर एसके श्रीवास्तव, डॉक्टर एस एस ज्योतिष, डॉ एसके बघेल, डॉक्टर अर्जुन बघेल, डॉ नवीन टेकाम, डॉक्टर भाव सिंह डावर, यदुनंदन कछवाहा, राजकिशोर नाविक एवं मध्य प्रदेश कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी ने बधाइयां प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.