अनुराग कश्यप का पुतला नदी में बहाया, पुलिस में शिकायत दर्ज, फिल्म रोकने की मांग

47

 इंदौर में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नीरज का आरोप है कि अनुराग ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे उनकी धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाएं आहत हुई हैं।

इंदौर के नीरज याग्निक ने मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। याग्निक ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में देश में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बोर्ड को लेकर चर्चा जारी है और पश्चिम बंगाल की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे समय में अनुराग कश्यप की एक टिप्पणी को याग्निक ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ निम्न स्तरीय और आपत्तिजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी देशद्रोह, राष्ट्रद्रोह और धर्मद्रोह की श्रेणी में आती है। याग्निक ने कहा, “ब्राह्मण समाज जन्म से लेकर मृत्यु तक समस्त हिंदू समाज के कर्मकांडों में साथ देता है। मेरी भावनाएं इसलिए आहत हुई हैं क्योंकि मैं सबसे पहले एक देशभक्त भारतीय हूं, फिर हिंदू और फिर ब्राह्मण।”

नीरज याग्निक ने कहा कि वे सभी धर्मों और समाज के लोगों से अपील करते हैं कि जो देश को तोड़ने की मानसिकता रखते हैं, उनके खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने संबंधित टिप्पणी को लेकर एफआईआर के लिए शिकायत की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। याग्निक ने मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में पत्र भेजा है। उनका कहना है कि अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवाद हुआ है, और यदि इस फिल्म के माध्यम से समाज में वर्षों पुरानी बातों को नए रूप में पेश कर गलतफहमियां या दंगे भड़काने की कोशिश की जाती है, तो इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज होने से रोका जाना चाहिए। याग्निक ने कहा कि वे इस मामले को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संज्ञान में भी लाएंगे।
इंदौर में श्री परशुराम सेना ने अनुराग कश्यप के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने निर्देशक का पुतला बनाकर कान्ह नदी में बहा दिया। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि अनुराग कश्यप की ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी उनकी “गंदी मानसिकता” को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति गंदे नाले के पानी में ही बहाने योग्य है। साथ ही, शुक्ला ने पुलिस से अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

शिकायत मिली है, जांच कर रहे हैं 
इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने जानकारी दी कि उन्हें नीरज याग्निक द्वारा एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी का उल्लेख है। उन्होंने कहा कि शिकायत के सभी तथ्यों को संज्ञान में लिया गया है और थाना प्रभारी को इस पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। मिश्रा ने बताया कि सभी तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.