जबलपुर – डायबिटीज़ एवं थायराइड की जागरूकता को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित #dindianews

शिवाजी मैदान सदा में खेला गया फाइनल मैच

12

जबलपुर – डायबिटीज़ एवं थायराइड की जागरूकता को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित #dindianews

शिवाजी मैदान सदा में खेला गया फाइनल मैच

आर एड आर डायबिटीज, थाइरॉएड क्लिनिक के तत्वाधान में केंट लाइंस एसेंस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सदर स्थित शिवाजी ग्राउंड में आयोजित की गई। फाइनल मैच की दोनों टीमों के खिडालीयो का परिचय मुख्य अतिथियों द्वारा लिया गया । फाइनल मैच बडेरिया बॉयज और एम जी एक्स के बीच खेला गया रोमांटिक मैच में बडेरिया बारियर्स ने लक्ष्य को प्राप्त कर टूर्नामेंट जीत लिया , यह दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का आनंद उठाया टूर्नामेंट के आयोजक और r r diabetes thyroid clinic के स॑चालक डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग 40 टीमों ने भाग लिया है । महाकौशल क्षेत्र की कई टीम के खिलाड़ीयो ने अपना शानदार प्रदर्शन प्रतियोगिता में दिखाया।टूर्नामेंट करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को डायबिटीज़ एवं थायराइड की जागरूकता प्रदान करना, साथ ही हर दिन फ्री चेकअप कैंप के माध्यम से शुगर, नसों की जांच, एवं थायराइड की जांच, की गई। प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया गया है।जिस का फाइनल मैच बड़ेरिया बारियर्स ने जीता है खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.