रेवांचल टाईम्स – मंडला डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन, ने वर्ष 2024, 25 के लिए जबलपुर में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सभी आयु वर्ग के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है ।
इसी कड़ी में आने वाली 8 अप्रैल को u 13 बालक वर्ग की चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। सभी पात्र खिलाड़ी 8 अप्रैल दोपहर 3 बजे, मेकल अकैडमी, स्टेडियम मंडला में उपस्थित रहेंगे।
जबलपुर में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसमे 10 अप्रैल को मंडला का मुकाबला नरसिंहपुर से होना है।
डी सी ए के निर्देशानुसार, प्रवक्ता एवम् वरिष्ठ खिलाड़ी निशांत झा ने बताया कि जिले की टीम का चयन प्रक्रिया होनी है। जिले के सभी इच्छुक खिलाड़ी 8 अप्रैल तक अपने आधार कार्ड एवम् डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र के साथ डी सी ए एकेडमी, स्टेडियम, मंडला में कोच बसंत ठाकुर में अपना पंजीयन करवा लेवें।