जबलपुर – पनागर के छतरपुर तालाब में नवजात शिशु का मिला शव
पनागर पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर कलयुग मे रिश्ते नाते का कोई महत्व नहीं बचा है। जिसके चलते नवजात शिशु को भी अपने से अलग करने में मां के कलेजे को कोई दर्द नहीं होता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो तहसील पनागर के छतरपुर तालाब में एक नवजात का शव उतराता मिला जिसे मां बाप ने बेरहमी से तालाब में फेंक दिया । जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मामले की सूचना मिलते ही पनागर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब के बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जा॑च में नवजात शिशु लगभग डेढ़ माह का बताया जा रहा है । तालाब में किसने फेंका और यहां पर कैसे आया यह जांच का विषय है फिलहाल पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नवजात के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी