हत्या के आरोपी को थाना मोतीनाला पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया जेल…

209

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जानकारी के अनुसार दिनांक 16.01.2024 को थाना मोतीनाला अंतर्गत ग्राम भीमडोंगरी बड़ेटोला से हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर मौके की कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा कर रिपोर्टकर्ता की रिपोर्ट से आरोपी रामप्रसाद धुर्वे पिता अकल सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी भिमडोंगरी बडेटोला के विरूद्ध भादवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार आरोपी को तत्परता से कार्यवाही करते घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा आरोपी से लोहे का बसुला जब्त किया गया हैं। आरोपी मृतक मुलिया बाई का पड़ोसी रिश्तेदार है एवं मृतिका द्वारा आरोपी को शराब पीने से रोकने की बात को लेकर आरोपी ने लकड़ी काटने वाले लोहे के वसूला से सर और कनपटी में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। आरोपी को 24 के घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार चौबे, लिखनसिंह टेकाम, रविंद्र नेताम, प्रधान आरक्षक साल्गुराम, फागुराम, आरक्षक राहुल, महेश, सागर, प्रशांत, मधुर, विकास, पवन, मुकेश, समीर, शैलेश, सैनिक अनिल शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.