विधानसभा चुनाव में केवलारी से भाजपा को कांग्रेस ने नही बल्कि भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने हराया

राकेश पाल का पांच साल तक उपयोग करने वाले ही कार्यकर्ताओं ने किया भीतरघात आरोप...

212

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स – कुछ ही माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में हारने जीतने को लेकर नित्य नये नये कयास लागये जा रहे है वही जानकारी के अनुसार खैरा पलारी – विगत संपन्न हुए केवलारी विधानसभा चुनाव में रजनीश को कांग्रेस के नहीं बल्कि भाजपा के मूल कार्यकर्ता जो कर्मठ, जुझारू, मिलनसार, दबंग एवं कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, निष्ठावानआदि वगैरा-वगैरा की उपाधि रखते हैं साथ ही भाजपा के बड़े-बड़े मंचों में बड़े-बड़े फुल माला पहनकर मंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया शेयर कर पूर्ण ईमानदार राजा हरिश्चंद्र होने का परिचय देते हैं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को 5 साल तक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श सिद्धांतों का पाठ पढ़ाते है ऐसे कार्यकर्ताओं ने ही कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी रजनीश से अच्छी खासी मोटी रकम लेकर रजनीश का साथ दिया एवं भाजपा को हराने में पूर्ण रूप से सफलता हासिल की
देखा जाए तो ये वही कार्यकर्ता है जिन्होंने बीजेपी से अधिकृत प्रत्याशी राकेश पाल नही बल्कि भाजपा को हराकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया साथ ही भाजपा की सरकार बनते ही भोपाल जाकर भोपाल में डेरा डालकर भाजपा सरकार के मंत्रियों को मिठाई खिलाना रसगुल्ला खिलाना एवं गुलदस्ता देकर सेल्फी लेते हुए सोशल मीडिया में शेयर कर आम जनता को संगठन के हरिश्चंद्र बताना उचित समझा और अभी फिर से भारत विकसित संकल्प यात्रा में सक्रिय दिखाई देने लगे हैं
ऐसी स्थिति में ऐसे फुल छाप कांग्रेसियों को भाजपा संगठन परंपरा अनुसार पुनः बड़े बड़े पदों से नवाजेगा या फिर संगठन बाहर का रास्ता दिखाएगा अब यह देखना बाकी है
की भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.