विकसित भारत यात्रा बम्हनी मैं हुआ आयोजन क्षेत्र में विकास की नहीं निकला सूरज – मुन्नी, जनपद सदस्या

94


रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास घुघरी में विगत दिवस सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा की आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घुघरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी में आयोजन किया गया जिसमें इस अभियान की सभी प्रतिनिधि एवं ब्लाक के विभाग प्रमुख विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही जिसमें शासन द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईं और क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं को मूल्यांकन करने के लिए पंजीयन काउंटर के द्वारा आवेदन एकत्रित किया गया पंचायत एवं क्षेत्र की समस्याओं को अपने बातों एवं लिखित में आवेदन देते हुए क्षेत्र के जनपद सदस्या मुन्नी संत कुमार मार्को मैं कहां की हमारे क्षेत्र में अभी तक विकास की सूरज नहीं निकल पाया है जनपद क्षेत्र जो की तीन पंचायत सिंगनपुरी बम्हनी देवहारा स्कूल, विद्यालय भवन है वह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं प्राथमिक शाला पद्दी कोना कि भवन गिर चुका है 5-6 साल से पेड़ के नीचे कक्षाएं संचालित किया जा रहा है इमली टोला सिंघानपुरी में आंगनबाड़ी भवन नहीं है खाली बोरी के दीवाल बनाकर आंगनबाड़ी लगाया जा रहा है, शिक्षा गारंटी शाला सरईटोला की भवन छत में बड़ी-बड़ी दरार आ चुकी है जो की अधिक बारिश होने पर बच्चों को छुट्टी कर दिया जाता है, वही में पिपरिया आंगनबाड़ी भवन के अंदर बारिश के दिनों में बच्चे छत टपकने के कारण प्लास्टिक ओढ़ कर भवन के अंदर बैठते हैं सारे भावनाओं को सर्वे करा कर नवीन तंवर निर्माण करना जरूरी है ग्राम पंचायत देवहरा से कुरीतोला चंदना बैगा टोला में के बच्चे बारिश के दिनों में कुकरा नदी में पुल नहीं होने के कारण स्कूल आना बंद कर देते हैं हायर सेकंडरी विद्यालय बम्हनी साइंस और आर्ट के अलावा एग्रीकल्चर गणित कॉमर्स वैसे भी संचालित किया जाना जरूरी है ताकि छात्रों को अन्य विषय की रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके बहुत से विभाग के कर्मचारी हैं जो घुघरी में रहकर नौकरी कर रहे हैं जो प्रतिदिन क्षेत्र में नहीं पहुंचते सिंघनपुरी हल्का की पटवारी संजय उइके लगातार लापरवाही जिसकी जानकारी विभाग को भी दिया गया हल्का में उपस्थित नहीं होने के कारण राजस्व कार्य शानन द्वारा चलाए जा रहे पीएम किसान सम्मन निधि योजना कि हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है, ग्राम पंचायत बम्हनी में रोड से कराहीटोला तक सड़क की सुविधा नहीं होने से बरसात में आवागवन बंद रहता है, ग्राम पटनी पानी में पानी पीने की सुविधा नहीं है नल जल योजना की कार्य अधूरा पड़ा हुआ है क्षेत्र में कहीं ऐसे टोला माजरा है जो की पेयजल की सुविधा नहीं होने से नदी की गंदा पानी पीने में मजबूर हैं चिकित्सा सुविधा स्वास्थ केंद्र 30 किलोमीटर दूर होने के कारण बीमार व्यक्ति को सही समय पर इलाज उपलब्ध नहीं हो पता इसलिए बम्हनी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैथोलॉजी होना जरूरी है एवं खेल मैदान स्टेडियम की आवश्यकता है।

जनपद सदस्या की कहना है कि :-
अपने क्षेत्र के जालंत समस्याओं को विकासखंड से लेकर जिला जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी कई बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं परंतु हमारे मांगों को अनदेखा किया जा रहा है मंडला हमारे गांव की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है इसलिए दुरांचल सीमावर्ती ग्रामीण एरिया समझकर हमारे क्षेत्र के साथ विकास की भेदभाव किया जा रहा है।
इन गांव की दूरी लगभग 50 किलोमीटर डिंडोरी है जोकि मंडला से डिंडोरी पास में पड़ता है जिला से संबंधित कोई भी काम सुबह निकालकर शाम को घर वापस हो सकता है अगर इसी तरह से रवैया रहे तो आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले तीनों पंचायत को घुघुरी विकासखंड से अलग कर अमरपुर ब्लॉक में जोड़ने के लिए हम सभी ग्रामीण जन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मिलकर हमारे गांव को डिंडोरी जिले में शामिल करने के लिए सरकार से मांग करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.