सूर्यकुंड धाम में एक साथ 3100 हनुमान चालीसा हुआ पाठ..

19

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, 22 जनवरी को अयोध्या के गर्भगृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री श्री 1008 ब्रम्हलीन श्री भारती जी महाराज मुख्य संचालन समिति सूर्यकुंड धाम मंडला एवं ब्रम्हमुहूर्त आरती सेवादार सूर्यकुंड धाम मंडला के द्वारा धर्ममय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सूर्यकुंड मंदिर को रोशनी और फूल गुब्बारों से सजाया गया जो धर्मप्रेमियों के लिए आकृषण का केन्द्र बनी। यहां ब्रम्हमूर्हत आरती सेवादारों के द्वारा प्रात 3:45 में हनुमान लाल की महाआरती की गई। जिसके पश्चात् पं शिवम कृष्णाचार्य महाराज जी के द्वारा भगवान श्रीरामलला के प्रतिमा की विधि विधान से पूजन अर्चन की गई। पूजन कार्यक्रम में लगभग 500 की संख्या में धर्मप्रेमी शामिल हुए। वहीं यहां सभी धर्मप्रेमियों ने एक साथ श्रीराम जन्म स्तुति की गई। तो वहीं 3100 हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। वहीं 56 भोग भी लगाया गया। जिसके पश्चात् भंडारा कराया गया। रामधुन का भव्य आयोजन किया गया है। सनातन धर्मप्रेमियों के लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में प्रवेश किया हैं हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था वो आज सरकार हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.