अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला डिंडोरी के शासकीय महाविद्यालय बजाग में प्राचार्य महोदय को व्यापक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया

59

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …आज आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला डिंडोरी के शासकीय महाविद्यालय बजाग में प्राचार्य महोदय को विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया,प्राचार्य द्वारा जल्द ही मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।।

ज्ञापन सौंपते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भाग संयोजक हिमांशु साहू ने विभिन्न समस्याओं को प्राचार्य महोदय मनोज कुशवाहा जी को अवगत कराया कि महाविद्यालय में 1शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाए।
2. विद्यार्थियों को बैठने की (टेबल/कुर्सी) पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए।
3. सभी क्लास रूम में ब्लैक बोर्ड लगाया जाए।
4. सभी विषयों के पर्याप्त शिक्षकों की भर्ती कराया जाए।
5. महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था कराई जाए।
6. महाविद्यालय में क्लास रूम की विधिवत साप्ताहिक साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए, साथ ही शौचालय की प्रत्येक दिन साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था कराई जाए।
7. महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम के साथ सीनेटरी पैड मसीन उपलब्ध करवाई जाए।
8. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
9. महाविद्यालय में फास्टेड बॉक्स की व्यवस्था कराई जाए।
10. महाविद्यालय में विद्यार्थियों से फीस तो ली जाती है परंतु आईडी कार्ड तक नहीं उपलब्ध कराया गया, अतः विद्यार्थियों को जल्द से जल्द आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए।
11. महाविद्यालय में बाउंड्री वॉल बनवाई जाए।
12. महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय आप का प्रतिदिन ना उपस्थित होना यह महाविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है, अगर महाविद्यालय में प्रतिदिन आने पर कोई दिक्कत हो रही हो तो उसपर विचार करें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें, इस लिए महोदय महाविद्यालय में रेगुलर उपस्थिति रहें।
13. इतिहास विषय की कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा प्राचार्य महोदय आप खुद इतिहास विषय के प्राध्यापक है आप माह में 20 दिन बाहर ही रहते हैं, महोदय आपका पहला कर्तव्य पढ़ाना है अतः क्लास रेगुलर लगाई जाए।
14. महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए।
15. लाइब्रेरी में अंग्रेजी और हिंदी के छात्र संख्या अनुसार पर्याप्त पुस्तके उपलब्ध कराई जाए एवं सिलेबस में उल्लेखित लेखक के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध उपलब्ध कराई जाएं।
16. ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त किया जाए जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए कहीं और न भटकना पड़े।
17. समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग का आयोजन निर्धारित किया जाए।
18. क्षेत्रीय संभावनाएं के आधार पर महाविद्यालय में स्किल बेस कोर्स चालू किया जाए।
19. महाविद्यालय में BSC एवं B.Com सब्जेक्ट चालू कराया जाए।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि सारी मांगो पर विधिवत ध्यान देते हुए जल्द से जल्द पूरी कराई जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आगे महाविद्यालय के सभी छात्रों के साथ मिलकर बड़े रूप में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मण्डला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस, डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया, बजाक भाग संयोजक हिमांशु साहू,शिवम साहू,वाशु साहू,निखिल साहू,हर्ष भदौरिया, योगेश साहू,तनु साहू,आंनद साहू,सत्यम साहू, योगेश साहू,आकाश साहू,मालिनी साहू,श्रुति साहू एवं समस्त महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.