अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय अग्रणी चंद्र विजय महाविद्यालय में प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रंगोली बनाई व हनुमान चालीसा पाठ व प्रस्तु तयमानकों कर आरती की गई

33

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डिंडोरी के कार्यकर्ताओं द्वारा 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शासकीय अग्रणी चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी पर प्रभु श्री राम जी की रंगोली व राम मंदिर की रंगोली बनाई गई और हनुमान चालीसा का पाठ कर राम लक्ष्मण जानकी की प्रस्तुति की गई।।

इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रों ने हनुमान चालीसा एक साथ भजन कीर्तन करते हुए महाविद्यालय की वातावरण को राममय किया,प्रभु श्री राम बने रिंकू हनुमंत, लक्ष्मण बने अशवन्त मरावी, माता सीता बनी सृस्टि उलारी।।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष बर्मन ,प्रो विकास जैन,विवेक मार्को,अदिति गौतम, शीतल सोनी,दीपक बर्मन,नेहा पांडेय,दामिनी वनवासी, निहारिका तिवारी, देपेंद्र जोगी, सृस्टि उलारी,साक्षी बर्मन, निर्जला ठाकुर ,आंशिक पांडे,सुप्रिया चौधरी,मुस्कान कच्छवाह, साक्षी गोले,राज राय, शारदा बर्मन,आरती यादव एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.