केवलारी जनपद के भ्रष्ट सचिवों के ऊपर हुई कार्रवाई…. 06 सचिवों पर गिरी गाज, किया गया निलंबित….

321

दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र निरंतर केवलारी जनपद की पंचायतो का भ्रष्टाचार को लेकर खबरों का प्रकाशन करता है…

दैनिक रेवाचल टाइम्स – जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रस्ट और भ्रष्टाचार का बोलबाला है आज ग्राम पंचायत को सरकार ग्राम में निवासरत ग्रामीणों को हर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और वह योजनाओं के माध्यम से सरकार ग्रामीणों को लाभान्वित कर रही है पर कुछ भ्रस्टो के कारण से जनता को सरकार से मिलने वाली योजनाओं में डाका डाल रहे है और खुला भ्रष्टाचार कर रहे है और उन्हें बचाने के लिए कही न कही उनके ऊपर बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी अपने निजी स्वर्थो के चलते उनके के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर जाँच का दिखावा कर उनके भ्रष्टाचार में पर्दा डाल रहे है पर आख़िर कितने दिनों तक,
वही ग्राम पंचायत के भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार अथक प्रयासों में लगी हुई है वहीं भ्रष्टाचार हावी होते नजर आ रहा है वहीं कुछ छोटे कर्मचारी द्वारा योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर गरीबों का कर रहे हैं शोषण शासन की योजनाओं से हमेशा रखते हैं वंचित। निरंतर दैनिक रेवांचल टाइम्स समाचार पत्र पंचायत के भ्रष्टाचारो को लेकर समाचार का प्रकाशन करता है। एवं प्रमुखता से दिखता है।ऐसे ही मामलों में भ्रष्ट सचिवों के ऊपर प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए कार्यवाही की है।ग्राम पंचायतों की यदि बात की जाये तो इन्हें ग्राम की सरकार की पदवी से नवाजा जाता है सरकार के द्वारा ग्रामीणों के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया जाता है जिसके तहत ग्राम पंचायतों को करोड़ों रूपये विकास कार्य के लिए आवंटित किये जाते है लेकिन देखने में यह आता है कि कुछ सचिव सरकारी राशि में भारी हेरफेर कर अपनी जेबे भरते है इन दिनों 14 वें वित्त परफॉर्मेंस ग्रेड की राशि का अनेकों पंचायतों के सचिव ने दुरूपयोग कर नियम विरूद्ध कार्य कराये है बताया जाता है कि केवलारी जनपद की ग्राम पंचायत खैरा के सचिव शमशेर खान, ग्राम पंचायत मुनगापार के सचिव शैलेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत जामुनपानी के सचिव सादिक खान, केवलारी खेड़ा के

वही जानकारी के अनुसार सचिव निर्मल बघेल, पंचायत अलोनिया खापा के महेन्द्र बैस, ग्राम पंचायत बागडोंगरी के इंद्रराज पंचेश्वर को 14 ग्रेड की राशि का नियम विरूद्ध तरीके से कार्य कराने के कारण निलंबित कर दिया गया है । ग्राम पंचायतों के सचिवों के कारनामों को उजागर किया गया था जिसके बाद यह कार्यवाही देखने को मिली है। कुरई ब्लॉक की अनेकों ग्राम पंचायतों में भी कुछ सचिवों के द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर बहुत ही कम समय में अकूत धनसंपदा अर्जित की है। ग्राम पंचायत दरासीकला, ग्राम पंचायत दरासी, ग्राम पंचायत तुईयापार की यदि जांच होती है तो इन पंचायतों के भी अनेको राज उजागर हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.