विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का विशाल आयोजन, कलेक्टर ,जिला सीईओ, सहित दिल्ली से पीएमओ ने कार्यक्रम में की शिरकत

181

 

रेवांचल टाईम्स – हितग्राहियों को बांटे गए हितलाभ कार्यक्रम में नारी शक्ति का प्रदर्शन देखकर गदगद हुई पीएमओ नेहा वर्मा

नगर के बीआरसी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम की जिले की नोडल अधिकारी और दिल्ली से भारत सरकार की प्रतिनिधि श्री मति नेहा वर्मा , जिला कलेक्टर विकास मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी विमलेश सिंह , बजाग जनपद अध्यक्ष फूलकली बाई, जप. उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम, प्रमुख रूप से शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुवात कन्या पूजन व मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।पंडित दीनदयाल योजना के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा इकहत्तर महिला स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार के हेतु बतौर त्रण एक करोड तीन लाख रुपए प्रदान किए गए।इसके अलावा हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना से महिलाओ को गैस कनेक्शन,किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ ,सिलाई मशीन,जनमन योजना योजना के तहत आवास तथा संबल योजना का हितलाभ प्रदान किया गया। बारहवीं कक्षा में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रथम छात्रा शिल्पी सोनी, द्वितीय प्रांचल राय को मंच से सम्मानित किया गया।आयोजन में विभिन्न विभागों ने अपने विभागीय स्टाल लगाए गए। श्री अन्न मिलेटस ,वनधन विकास केंद्र,जनपद शिक्षा केंद्र, रेवा प्रोजेक्ट,मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लूम बुनकर कंपनी के द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई एवं नलजल योजना के तहत जलजीवन मिशन ,विद्युत विभाग ने जनसमस्या निवारण शिविर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम दीदी की पाठशाला के स्टाल लगाए गए।मंचसीन अतिथियों के समक्ष कन्या शिक्षा परिसर एवं उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओ के द्वारा विविध शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि समय बदल गया है शिक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा,जिसमे होगा दम वही राजा बनेगा। हर वर्ग जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करे,देश को समृद्ध बनाने हेतु खेती को बढ़ावा देने की बात भी कलेक्टर के द्वारा कही गई।कलेक्टर ने रामायण की दो पंक्तिया रामकाज करे बिना कहा मोहे विश्राम कहकर लोगो को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की बात कही।पीएमओ नेहा वर्मा ने नारी शक्ति के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की । और कहा कि आज के युग में द्रोपदी को बचाने कोई कृष्ण नही आयेगा बहनों को अपनी रक्षा खुद ही करनी होगी।आत्म निर्भर बनना होगा। पीएमओ ने उपस्थित लोगो को भारत को विकसित बनाने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश्वर साहू,राजेंद्र दुबे, दिगंबर पाठक,प्रमोद साहु, उत्तम साहू,यशवंत साहू, कैलाश मरावी, कमलेश पटेरिया,मुरारी साहू,सरपंच शंकर धुर्वे बीआरसी बृजभान सिंग गौतम, बीईओ तीरथ परस्ते, धनेश परस्ते मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.