अज्ञात आरोपी का सुराग देने हेतु 10 हजार रूपए पुरूस्कार

236

 

 

मंडला 24 जनवरी 2024

जिला मंडला थाना बम्हनी के अपराध कं 631/2023 धारा 363 ताहि. के प्रकरण में अज्ञात आरोपी द्वारा अपहृता काजल पिता सुदर्शन सिंगौर उम्र 17 साल निवासी केवलारी टोला को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। अतः प्रकरण की प्रकृति एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज, बालाघाट द्वारा घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति या पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उक्त प्रकरण की अपहृता एवं आरोपी का कोई सुराग देगा या गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके उसे 10 हजार रूपये (दस हजार रूपये) नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। यदि वह चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट का होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.