गायत्री परिवार के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन…..

रक्तदाताओं ने 51 युनिट रक्त दान किया....

29

दैनिक रेवाचल टाइम्स – गायत्री शक्तिपीठ में प्रतिवर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी दिनांक 24 जनवरी 2024 को गायत्री मंदिर परिसर में 21 वां रक्तदान शिविर का आयोजन आशीष भराडे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केवलारी, प्रमोद मोदी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ब्रह्मकुमारी राजयोग सेवा संस्थान सिवनी की संचालिका गीता दीदी, ब्रम्हकुमारीज राजयोग सेवा केंद्र केवलारी संचालिका गायत्री दीदी, संतोष मोदी ब्लॉक अध्यक्ष व्यापारी संघ, रमाशंकर महोबिया ,रफीक खान पत्रकार, पवन यादव पूर्व जनपद सदस्य, नीरज रानू ठाकुर पार्षद, राजेश बघेल संचालक कामधेनु गौशाला समिति, श्रीमति अनुसुईया साहू पार्षद, सुरेंद्र साहू संचालक गायत्री शक्तिपीठ, विनोद वर्मन सहायक गायत्री शक्तिपीठ, नस्सू खान प्रेस फोटो ग्राफर की गरिमामय उपस्थिति में -श्री वैदमाता गायत्री की पुजा के आयोजित किया गया । आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.