पत्रकारों से गाली गालौच, और गुंडागर्दी वाले मामले पर बीएमओ हुआ निलंबित, अपराध भी हुआ पंजीबद्ध….

161

दैनिक रेवांचल टाइम्स – खण्ड चिकित्सा अधिकारी बाजाक के ऊपर हुआ मामला दर्ज जानकारी लेने पर पत्रकारों से बी एम ओ ने की थी गुण्डागर्दी एक सरकारी कर्मचारी आज बेलागम हो चुके है सरकारी तंत्र को आज किसी भी नियम क़ानून या बरिस्ट अधिकारियों का भय भी नही रहा।
वही जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर सीएचसी के सीबीएमओ से एक खबर के मामले जानकारी हासिल करने पहुंचे स्थानीय पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौच कर गुंडागर्दी की हद पार करने वाले बेलगाम अधिकारी पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करते हुए एक अन्य मामले को आधार बनाकर अंततः निलंबित कर दिया। तथा अपराधिक कृत्य करने पर पत्रकार कमलेश पाठक, आनंद साहू,जनता भासंत की शिकायत पर बजाग थाने में में बीएमओ के विरुद्ध भादवि की धारा 294,506 आईपीसी के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया गया। एक राजपत्रित और जिम्मेदार अधिकारी के इस अनुशासन हीन कृत्य की चहुओर घोर निन्दा की जा रही है घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगो ने बीएमओ को कोसना तक शुरू कर दिया।हालाकि जबसे सीएचसी में बीएमओ पदस्थ हुए है आए दिन किसी न किसी कारणों से सुर्खियों में बने हुए थे।बजाग क्षेत्र की जनता भी इन बीएमओ के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर असंतुष्ट रही हैं परंतु लोग चाहकर भी अजगर की तरह कुंडली मारकर बैठे अधिकारी को नही हटा पा रहे थे।अब इस घटना के बाद बीएमओ पर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से लोगो ने प्रशासन के प्रति भरोसा जताया है तथा उम्मीद की जा रही है की आगे भी ऐसे अनुसाशनहीनता से कार्य को अंजाम देने वाले अधिकारीओ को बख्शा नहीं जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.