मोतीनाला पुलिस ने उडीसा के दो आरोपियों से 4 लाख कीमती लगभग 38 किलों गांजा किया जप्त..

54

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, अबैध गांजा परिवहन करते हुए मय गांजा सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा के परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट वाहन भी पुलिस ने किया जब्त

वही जानकारी के अनुसार दिनांक 25.01.24 को थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की रायपुर चिल्फी मोतीनाला से होकर एक शिफ्ट कार जिसका नंबर OD02T8433 हैं, मादक पदार्थ गांजा लेकर जाने का संदेह है। सुचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मोतीनाला द्वारा पुलिस टीम के साथ बेरिकेट लगाकर वाहन को रोका गया वाहन क्रमांक OD02T8433 में दो व्यक्ति मिले दोनों से नाम पता पूछे गए कार चालक द्वारा अपना नाम जनक पिता गोविंद माझी उम्र 26 वर्ष दूसरे व्यक्ति का नाम दिलीप पिता गुल्लक प्रधान उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गांडपड़ा थाना जिला पुरी उड़ीसा के रहने वाले बताएं जिनके द्वारा कार की सीट के नीचे वेल्डिंग कर बनाई हुई डिक्की के अंदर 37 पैकेट गांजा के छिपाकर रखे हुए मिले जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 37 किलो 850 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से ले जाते हुए जप्त किया गया जप्त सुदा गांजा की बाजार में कीमत लगभग ₹400000 आकी गई। थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी में प्रयुक्त वाहन जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना मोतीनाला में अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपियों से गांजा के संबंध में पुछताछ कर मामले में आज दिनांक 26.01.2024 को न्यायालय में पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.